Vedant Samachar

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाया तो हम भी… ट्रूडो ने दी खुलेआम धमकी

Vedant Samachar
1 Min Read

टोरेंटो,28 फ़रवरी 2025 । अमेरिका ने कनाडा से आयात पर नए कड़े टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। 4 मार्च से कनाडा पर टैरिफ लगाया जाएगा। अमेरिका के इस फैसला पर कनाडा की ओर से जवाब आया है। कनाडा के निवर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के इस फैसले को लेकर ट्रंप को चेतावनी दी है।

ट्रूडो ने कहा, कनाडा यह सुनिश्चित करने पर ध्यान दे रहा है कि मंगलवार और उसके बाद के हफ्तों में अमेरिका द्वारा उन पर कोई टैरिफ न लगे। हम इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा,अगर अमेरिका हम पर अनुचित टैरिफ लगाता है तो हम कड़ी प्रतिक्रिया देंगे, जिसकी उम्मीद कनाडा वासियों को है। ट्रूडो ने कहा कि अमेरिका में फेंटानाइल ड्रग्स के संकट की वजह से कनाडा पर टैरिफ लगाया जा रहा है, लेकिन वहां पहुंचने वाले फेंटेनाइल का एक प्रतिशत से भी कम कनाडा से जाता है। ट्रंप को समझने की जरूरत है कि उनके देश में फैली चुनौतियों की वजह कनाडा नहीं है।

Share This Article