जांजगीर-चांपा 20 फरवरी 2025 । त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में गुरूवार को नवागढ़ जनपद पंचायत में मतदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित मतदान संचालन का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम पंचायत सुकली, बुड़ेना में बनाए गए मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कक्षों में जाकर मतदान दलों द्वारा मतदान की प्रक्रिया, मतदाताओं की संख्या, मतदान प्रतिशत की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।