Vedant Samachar

छत्तीसगढ़ : 6 लोगों की मौत, हादसे हुए दो जिलों में

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर, 01मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । सड़क हादसों में छत्तीसगढ़ के 6 लोगों की मौत हो गई। पेंड्रा में जहां एक मोपेड पर 4 लोग सवार थे जिन्हें रॉन्ग साइड से आ रही टैंकर ने टक्कर मार दी। इसमें 3 लोगों की जान चली गई। वहीं रायगढ़ के 3 लोगों की मौत ओडिशा के बरगढ़ में हुई है। तीनों एक ही परिवार के थे। पेंड्रा में पटियाला हाउस के पास बिलासपुर रोड पर टैंकर ने मोपेड को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक और महिला गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इससे चार दिन पहले भी पेंड्रा में एक सड़क हादसा हुआ था। तेज रफ्तार पिकअप ने युवा व्यवसायी अंकित अग्रवाल की बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में अंकित की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी हिमानी अग्रवाल का इलाज जारी है।

रायगढ़ के 3 लोगों की जान ओडिशा में एक सड़क हादसे गई। जानकारी के मुताबिक, तमनार थाना इलाके के ग्राम झिकाबहाल गांव का रहने वाला नेमिश बेहरा (35) अपने ससुराल जा रहा था। स्कॉर्पियो में उसके साथ उसकी पत्नी और 2 बच्चे सवार थे। वहीं गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। इसी दौरान दोपहर में ओडिशा के बरगढ़ सोहेला ब्लॉक के सनजोर के रास्ते पर खड़े ट्रक से स्कॉर्पियो पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार नेमिश बेहरा की पत्नी, एक बच्चा और ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं, नेमिश बेहरा और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Share This Article