Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: 50 साल पुराना आकाशवाणी का टावर गिरा, बड़ा हादसा होने से टला

Vedant Samachar
1 Min Read

जगदलपुर,22 फ़रवरी 2025(वेदान्त समाचार)/ बस्तर में आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिले के तेली मारेगा में आकाशवाणी केंद्र है, जहां प्रसारण के लिए 150 मीटर ऊंचा टावर लगा हुआ है. करीब 50 साल पहले स्थापित ये टावर काफी जर्जर स्थिति में था, जिसके कारण यह टावर शुक्रवार की दोपहर अचानक गिर गया. हालांकि उस वक्त आसपास कोई कर्मचारी और ग्रामीण नहीं थे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद इलाके में रेडियो पर प्रसारण बंद हो गया है.

बता दें कि करीब 50 साल पहले 1970 में तेली मारेगा में प्रसारण केंद्र की स्थापना की गई थी. इसी वक्त यहां टावर लगाया गया था, जिसके जरिए दूरदर्शन और आकाशवाणी का प्रसारण होता है. ये टॉवर काफी जर्जर हो गया था, लेकिन प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए इस टॉवर को ना ही हटाया और ना ही उसकी मरम्मत कराकर मजबूत किया. इसके चलते ये टॉवर अचानक धराशाई हो गया.

Share This Article