Vedant Samachar

छत्तीसगढ़: 5 बच्चों को इन्द्रजीत सिंह ने प्रदान किये  छात्रवृत्ति का चेक

Vedant Samachar
2 Min Read

भिलाई,19 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा मंगलवार 18 फरवरी का उद्देश्य मे अपना पहला उद्देश्य जो कि सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूल मैं 5 बच्चों की फीस के लिए चेक प्रदान किया गया यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी ने भिलाई के सभी गुरुद्वारा साहिब मैं छात्रवृत्ति के फॉर्म दिए जिसे बच्चों के द्वारा भर कर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के ऑफिस मैं जमा किए गए,

इसके बाद यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिं ने एक टीम बनाई और सभी बच्चों के घर जाकर बारीकी से जांच की और सभी की जानकारी ली साथ ही साथ घर के आस पास के लोगों से भी परिवार की जानकारी ली इसके बाद आज दिनांक 18/02/2025 को यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के ऑफिस मैं बच्चों और उनके परिवार को बुला कर चेक प्रदान किए कुल 5 बच्चों को चेक दिए गए जिसमें 1 बच्चा एम जी एम गगन दीप सिंह क्लास 4 जिसे 19750 का चेक दिया गया। वहीं 4 बच्चे गुरुनानक स्कूल हरलीन कौर क्लास 9 और गुरलीन कौर क्लास 9 दोनों का 25000 रुपए का चेक, सुखप्रीत सिंह क्लास 5 क़ो 16940 का चेक और जसप्रीत सिंह क्लास 4 क़ो 9980 का चेक प्रदान किया गया।

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई जब से बनी है तब से नेक कार्य मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है। आज के कार्यक्रम मैं यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह,महासचिव जसवंत सिंह सैनी, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष हरनेक सिंह सैनी, सचिव विक्रम सिंह, सचिव इंदरजीत सिंह सैनी, सचिव हरपाल सिंग, खेल खुद समिति से हरजिन्दर सिंग, विवाह समिति से सर्वजीत कौर परमजीत कौर, कुलवंत कौर, सलविंदर कौर,रसपाल कौर आज के यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कार्यक्रम मैं मौजूद थे।

Share This Article