Vedant Samachar

चैंपियंस ट्रॉफी : केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को स्वीकार किया, बोले- मैं झूठ नहीं बोलता

Vedant Samachar
3 Min Read

नईदिल्ली01मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे टीम में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत के साथ प्रतिस्पर्धा को स्वीकार किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले राहुल ने कहा कि कोच और कप्तान को हमेशा पंत को उनसे पहले खिलाने का प्रलोभन रहता है। राहुल ने पंत को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा रहने के बावजूद वह अलग ब्रांड का क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

राहुल ने पांचवें स्थान पर मजबूत किया है दावा


राहुल ने वनडे विश्व कप 2023 में अच्छे प्रदर्शन की मदद से वनडे में पांचवें स्थान पर अपना दावा मजबूत कर लिया है। विश्व कप में राहुल ने 452 रन बनाए थे। राहुल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीर के तौर पर गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली टीम प्रबंधन की पहली पसंद थे। राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, मैं झूठ नहीं कहूंगा, पंत के साथ प्रतिस्पर्धा है। पंत प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। पंत आक्रामकता के साथ खेलते हैं और बड़ी जल्द ही मैच का रुख बदल देते हैं। इसलिए कोच और कप्तान के मन में हमेशा यह विचार रहता है कि मुझे खिलाएं या पंत को मौका दें।

उन्होंने कहा, मेरे लिए जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं कोशिश करूंगा कि अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं। मैं पंत के साथ प्रतिस्पर्धा की कोशिश नहीं करता। वह किसी और की तरह खेलने की कोशिश नहीं करता। उन्हें इस आधार पर चुना जाता है कि वह कैसा खेलते हैं और मेरे ऊपर भी यही बात लागू होती है।

पंत को मौका मिलने की संभावना कम


राहुल ने इस बात के संकेत भी दिए कि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलेगा। राहुल ने कहा कि भारत के अंतिम ग्रुप चरण के मैच में और सेमीफाइनल में एक दिन का अंतर है, इसलिए भारतीय टीम प्लेइंग-11 पर अडिग रहेगी। राहुल ने कहा, भाग्यशाली हूं कि मैं लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा नहीं हूं। मैं ऐसे निर्णय नहीं लेता हूं। इस बारे में बात चली है कि उन खिलाड़ियों को मौका देना है कि नहीं जो अब तक मैच नहीं खेले हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा होगा क्योंकि ग्रुप चरण के अंतिम मैच और सेमीफाइनल के बीच एक दिन का अंतर है।

Share This Article