Vedant Samachar

गुमला में छात्र की संदिग्ध स्थिति में मौत शराब पीने के बाद दोस्त के घर पर सोया था, सुबह उठा ही; पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट का इंतजार

Vedant Samachar
2 Min Read

गुमला,01मार्च 2025: गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में बीए सेमेस्टर-2 के 20 वर्षीय छात्र विनय प्रताप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विनय बरवाडीह के मुंगू छिपादोहर का रहने वाला था। वह अपनी बहन के साथ गुमला में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

उसकी दोस्त बासमती कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को विनय अपने दोस्तों के साथ मार्केट में शराब पीने के बाद शाम को तिर्रा डुमरटोली स्थित उसके घर आया था। वहीं सो गया।

ओझा को बुलाकर झाड़फूंक भी कराई गई

शनिवार सुबह जब वह नहीं उठा, तो ओझा को बुलाकर झाड़फूंक भी कराई गई। लेकिन जब होश नहीं आया, तो उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सक पीसी भगत ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे। एसआई अरविंद कुमार ने शव को पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरविंद कुमार के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

सबसे बड़ा था था भाई-बहनों में

मृतक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसने इंटर तक की पढ़ाई महुआ डाड़ से की थी। इसके बाद गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में दाखिला लिया था।

Share This Article