Vedant Samachar

कोरबा ब्रेकिंग: आदतन गुंडा बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई

Lalima Shukla
2 Min Read

कोरबा,18 अप्रैल (वेदांत समाचार)। कोरबा पुलिस ने आदतन गुंडा बदमाश सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। दोनों आरोपियों पर सर्वमंगला मंदिर के पीछे गेट नंबर 4 के पास मारपीट करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 15/4/2025 को दोपहर 2:30 बजे के आसपास सूचना मिलने पर थाना कुसमुंडा में धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत FIR 107/2025 दर्ज की गई।

सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह के खिलाफ पूर्व से कई मामले दर्ज हैं। सोनू तिवारी के खिलाफ थाना दर्री में धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2) BNS के अंतर्गत FIR क्रमांक 336/24 दर्ज है, और थाना बाकीमोगरा में भी कई मामले दर्ज हैं। अखिलेश सिंह के खिलाफ भी थाना बाकीमोगरा में कई मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवरी द्वारा सोनू तिवारी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी महोदय को भेजा गया है। अखिलेश सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध BNSS की धारा 170 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदतन गुंडा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का उद्देश्य शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है, और इसके लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article