Vedant Samachar

ओडिशा में टिटलागढ़-रायपुर रूट पर मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,22 फ़रवरी 2025। ओडिशा में शुक्रवार देर रात टिटलागढ़ से रायपुर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे यातायात में रुकावट आ गई। इसमें एक डिब्बा आंशिक रूप से पटरी के किनारे अटक गया, जबकि दो पूरी तरह से ट्रैक से नीचे आ गए। इस घटना में किसी की जान नहीं गई, जो राहत की बात है। रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हालात सुधारने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार ये हादसा टिटलागढ़-रायपुर रूट पर हुआ। रेलवे अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ इस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। इस वजह से इस रूट पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रहीं हैं। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रहीं हैं।

रेलवे की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार, 58218 रायपुर टीटागढ़ पैसेंजर – 3 घंटे 52 मिनट लेट है। 18005 समलेश्वरी एक्सप्रेस – 1 घंटा 20 मिनट देरी से चल रही है। वहीं, 18006 समलेश्वरी एक्सप्रेस 1 घंटा 02 मिनट लेट है। इसी तरह से 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस – 2 घंटे लेट है। 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस 3 घंटे 32 मिनट देरी से चल रही है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि टिटिलागढ़ से रायपुर जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे शुक्रवार को पटरी से उतर गए, जिससे रेलवे परिचालन में बाधा उत्पन्न हुई। एक डिब्बा आंशिक रूप से रेल पटरी के किनारे पर चढ़ गया, जबकि दो अन्य पूरी तरह से पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है। रेलवे के अधिकारी, जिनमें विभाग के एक तकनीशियन भी शामिल हैं, वर्तमान में घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

Share This Article