मुंबई : स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हिना खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया था. इस शो की पॉपुलैरिटी ने हिना खान को टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना दिया था. हिना खान के बाद शिवांगी जोशी ने उनकी जगह ली. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी में भी शिवांगी जोशी को मोहसिन से कई ज्यादा फीस मिलती थी.
टीवी में अक्सर महिला किरदारों को मिलने वाली फीस पुरुष एक्टर्स को मिलने वाली फीस से ज्यादा होती है. लेकिन ‘ये रिश्ता…’ में आए हुए जनरेशन लीप के बाद ये ट्रेंड खत्म हो गया है. फिलहाल इस शो में अभिरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला से अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित की पर डे फीस ज्यादा है. तो आइए जानते हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर्स एक दिन की एक्टिंग के लिए कितनी मोटी रकम चार्ज करते हैं.
समृद्धि शुक्ला
एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस हैं. समृद्धि इस शो में अक्षरा की बेटी अभिरा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लीड एक्ट्रेस होने के बावजूद समृद्धि को अपने किरदार के लिए महज 40 हजार रुपये पर डे फीस दी जाती है. भले ही ये एक अच्छी रकम है, लेकिन शिवांगी जोशी और हिना खान के मुकाबले समृद्धि को मिल रहे पैसे बेहद कम है. हालांकि, इस एक्टर्स की फीस को लेकर एक्टर्स या मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की गई है.
रोहित पुरोहित
‘ये रिश्ता…’ में रोहित पुरोहित ‘अरमान’ का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, शुरुआत में टीवी एक्टर शहजादा धामी को इस किरदार के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन, उनके अनप्रोफेशनल रवैये के चलते उन्हें इस शो से टर्मिनेट कर दिया गया और उनकी जगह रोहित पुरोहित ने एंट्री की. रोहित शेट्टी को इस सीरियल के लिए लगभग 50,000 हजार रुपये पर डे मिल रहे हैं.
गर्विता साधवानी
सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस गर्विता साधनी ने प्रतीक्षा होनमुखे को इस शो में रेप्लस किया था. गर्विता इस सीरियल के लिए हर दिन की 30 हजार रुपये फीस चार्ज कर रही हैं.
अनीता राज
सीनियर एक्ट्रेस अनीता राज ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ में महत्वपूर्ण किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं. उन्हें अपने किरदार के लिए 25 हजार रुपये हर दिन की फीस मिलती है.
ऋषभ जायसवाल
एमटीवी रोडीज़ और एमटीवी स्प्लिट्सविला में अपना कमाल दिखा चुके ऋषभ जायसवाल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान के भाई कृष का किरदार निभा रहे हैं. कृष को भी इस शो में पर डे के हिसाब से 25,000 रुपये मिल रहे हैं.
इन तमाम कलाकारों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी लेने की अनुमति दी जाती है. गर्विता साधनी और अनीता राज जैसे कलाकारों के साथ हर महीने 20 से 22 दिन शूटिंग की कमिटमेंट देने का कॉन्ट्रैक्ट किया गया है. शो के लीड यानी समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के साथ अपना पूरा समय इस शो को देने का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ है. शो के साइड किरदारों को इस शो के अलावा और भी शो करने की अनुमति दी जाती है.
लेकिन, लीड किरदार निभाने वाले एक्टर्स को ये अनुमति नहीं मिलती. अगर कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद वो किसी राइवल शो में शामिल होने के लिए हां कहते हैं, तो उन्हें शो से टर्मिनेट करने का अधिकार प्रोडक्शन ने अपने पास रखा है.