शहर में फिर बड़ा हादसा:बाइको की टक्कर के बाद माजदा की चपेट में आने से युवक की मौत

खैरागढ़ ! रविवार को शहर के भीतर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई ! घटना राजनांदगाव कवर्धा मुख्य मार्ग पर सांस्कृतिक भवन के पास हुई! तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की आमने सामने हुई टक्कर के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया! पीछे से आ रही माजदा वाहन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई! प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि युवकों की रफ्तार ज्यादा थी जिसके कारण दोनों आमने सामने भीड़ गए! पीछे से आ रही माजदा वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक का सिर आ गया! सिर कुचलने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शव को पी एम के लिए भेजा! बाइक नम्बर के आधार पर युवक के राजनांदगाव के पास स्थित भेड़ि कला का निवासी बताया गया है! युवक की पहचान करने पुलिस जुटीं है! मौके से फरार माजदा वाहन की धर पकड़ के लिए पुलिस ने खोज बीन शुरू कर दी है!