मुंबई,25 अप्रैल 2025 : यू आर नॉट फिट की तर्ज पर निजी सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अपने 100 सीनियर कर्मचारियों को जल्दी नौकरी से इस्तीफा देने को कहा. उन्हें पिंक लेटर थमा कर अर्ली रिटारयमेंट दे दिया. इसके बाद अब बैंक की ओर से कहा गया कि इसमें कुछ भी अनयूजवल नहीं है. यह सब एक प्रोसेस का हिस्सा है. तनाव लेनी वाली कोई बात नहीं है.
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सिस बैंक ने अपने 100 वरिष्ठ कर्मचारियों को रिटामेंट से पहले ही नौकरी से निकाल दिया. जिस पर बैंक ने सफाई पेश करते हुए कहा कि यह समय अप्रेजल का चल रहा है ऐसे में हमने सभी कर्मचारियों के परफॉर्मेंस को देखा, जिसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा. उसे हमें निकालना पड़ा. इसमें कुछ भी अनयूजवल नहीं है.
प्रदर्शन नहीं था ठीक- एमडी
बैंक के एमडी अमिताभ चौधरी ने कहा कि हम भी सभी ऑर्गेनाइजेशन की तरह ही डिटेल अप्रेजल साइकल चलाते हैं, जिसके चलते हमने यह फैसला किया है. इसके आगे बैंक की ओर से कहा कि इस दौरान कई कर्मचारियों को रिवार्ड और प्रमोशन मिलता है, जबकि कुछ प्रदर्शन के मामले में कमतर साबित हो सकते हैं, जिससे मुश्किल बातचीत हो सकती है.
बैंकिंग सेक्टर को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बैंक कई सेक्टर में काम करते हैं, निवेश करते हैं और बैंक को सभी कर्मचारियों से उनके हिस्से के बेहतर काम की उम्मीद रहती है. ऐसे में अगर किसी कर्मचारी का पर्सनल प्रदर्शन ठीक नहीं रहता है, तो हमें उसे निकालना पड़ता है. यह हमाने एनुअल साइकल का हिस्सा है.
एक्सिस बैंक का रिजल्ट
निजी सेक्टर के एक्सिस बैंक का प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में मामूली गिरावट के साथ 7,117.5 करोड़ रुपये रह गया. फाइनेंशिल 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 7,129.67 करोड़ रुपये रहा था. एक्सिस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के फोर्थ क्वार्टर में उसकी कुल आय बढ़कर 38,022 करोड़ रुपये हो गई है.