नई दिल्ली,28 जनवरी : दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL 2026 में ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ना थोड़ा मुश्किल सा लग रहा है. दिल्ली की टीम अपनी इस हालत की जिम्मेदार खुद तो है ही लेकिन उसमें एक बड़ी भूमिका ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की भी रही. WPL 2026 के ऑक्शन में ऑलराउंडर सोफी डिवाइन को गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. अब इतने पैसे लेकर वो अपनी टीम के काम तो आ ही रही हैं लेकिन जिस तरह से उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स का गणित बिगाड़ा, वो किसी की नजरों से छिपा नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स की जीत की राह का रोड़ा
WPL 2026 में गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स दो बार भिड़ीं. पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला गया, जिसे गुजरात जायंट्स ने 4 रन से जीता . वहीं 27 जनवरी को खेले दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 3 रन से हार मिली. हार के मामूली अंतर से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं कि दोनों ही मैचों का फैसला आखिरी ओवर में हुआ होगा. लेकिन, उस आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का खेल बिगाड़कर गुजरात जायंट्स को जीत दिलाई किसने? सोफी डिवाइन ने, जिसके लिए वो दोनों ही मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच भी रही.
DC के हलक से छीने 2 मैच, हारी बाजी पलटी
27 जनवरी को खेले मुकाबले में 175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. निकी प्रसाद और स्नेह राणा जैसे मंझे हुए खिलाड़ियों के होते लक्ष्य मुश्किल नहीं था. लेकिन सोफी डिवाइन ने दिल्ली कैपिटल्स के आड़े आ गईं. उन्होंने आखिरी ओवर डालते हुए ना सिर्फ 9 रन डिफेंड किए बल्कि उस ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के 2 विकेट भी लिए. डिवाइन ने आखिरी ओवर में 1 वाइड समेत 5 रन दिए.
ये दूसरी बार था जब गुजरात जायंट्स की सोफी डिवाइन ने WPL 2026 में इस तरह से दिल्ली कैपिटल्स की जीत का रास्ता रोका था. पहली बार 11 जनवरी को खेले मैच में ऐसा हुआ था. तब 210 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन ही बनाने थे. मगर सोफी डिवाइन ने वो भी नहीं बनने दिया. सोफी ने अपने आखिरी ओवर में तब सिर्फ 1 रन दिए और 2 विकेट चटकाए थे.



