मुंबई,16 मार्च 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 रन से हराकर अपना दूसरा खिताब जीत लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार अर्धशतक (66 रन) और गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत MI ने यह जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार विकेट गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह तीसरी बार फाइनल में हारकर उपविजेता रही।
मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए। हरमनप्रीत ने 44 गेंद में 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 66 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। नेट साइवर ब्रंट (30 रन) के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की, जिसने टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
दिल्ली की ओर से मारिजाने काप ने 4 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि जोस जोनासेन और श्री चरानी ने भी 2-2 विकेट झटके। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। मारिजाने काप ने 26 गेंद में 40 रन की तेज पारी खेली, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 गेंद में 30 रन बनाए। हालांकि, MI की गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर दिल्ली को दबाव में रखा। नेट साइवर ब्रंट ने 3 विकेट लिए, जबकि अमेलिया केर ने 2 विकेट झटके। शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज और साइका इशाक ने भी एक-एक विकेट लेकर MI की जीत सुनिश्चित की।
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरे सीजन में WPL का खिताब अपने नाम किया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।