गजब का स्टॉक! बाजार की गिरावट में भी एक साल में कराया 10 लाख का फायदा

नई दिल्ली ,15 मार्च 2025: सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स नाम के शेयर ने निवेशकों को 4 सालों में 13620 फीसदी का छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो वो आज 11 लाख हो गए होंगे.

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं जिन्होंने निवेशकों को कम समय में मल्टीबैगर रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. शेयर बाजार में बीते कुछ महीनों से गिरावट का सिलसिला जारी है लेकिन इस गिरावट में भी कई स्टॉक हैं जो निवेशकों को लगातार मोटी कमाई करा रहे हैं. आज जिस स्टॉक की हम बात करने जा रहे हैं उसने भी निवेशकों को एक साल में 10 लाख का मुनाफा कराया है.

इस स्टॉक ने निवेशकों को 4 साल में करोड़पति बना दिया है. सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स नाम के शेयर ने निवेशकों को 4 सालों में 13620 फीसदी का छप्पड़फाड़ रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख रुपए लगाए होंगे तो वो आज 11 लाख हो गए होंगे.

9 रुपए से 1234 पर पहुंचा शेयर

WOW सिने पल्स ब्रांड के तहत मल्टीप्लेक्स ऑपरेट करने वाली कंपनी सिटी पल्स मल्टीप्लेक्स का शेयर 13 मार्च 2025 को 1274 रुपये पर 6 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, 4 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 9 रुपए थी. यानी अगर किसी ने इसमें 4 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो उनके पास 1.37 करोड़ रुपये हो गए होंगे.

1 लाख पर 10 लाख का मुनाफा

इसी तरह अगर किसी ने इसमें एक साल पहले `1 लाख रुपए लगाए होंगे तो उनके पास आज 11 लाख से ज्यादा रकम जमा हो गई होगी. यानी १० गुना मुनाफा और एक साल में 10 लाख की मोटी कमाई. एक साल में निवेशकों को इस शेयर ने 865.53 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कितना बड़ा है मार्केट कैप

कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो सिटी प्लस मल्टीप्लेक्स शेयर का मार्केट 1300 करोड़ रुपये है. इसका 52 हफ्ते का हाई 1,321 रुपये है, जो 5 मार्च 2025 को बना था और इसका 52 हफ्ते का लो 115 रुपये 13 मार्च 2024 को देखा गया. दिसंबर तिमाही में कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ. इसका नेट कंसोलिडेटेड प्रॉफिट 57.88 लाख रुपये रहा, जो सितंबर तिमाही में 24.54 लाख रुपये रहा था.