मंगलुरु, 18 अप्रैल 2025: कर्नाटक के मंगलुरु में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पश्चिम बंगाल की रहने वाली एक महिला को तीन अज्ञात लोगों ने ऑटो रिक्शा में अगवा कर जबरन शराब पिलाई. इसके बाद और घायल हालत में सड़क किनारे फेंक दिया. पीड़िता को गांव वालों ने देखा तो उसकी हालत ठीक नहीं थी. ग्रामीणों ने उसे पानी पिलाया और पुलिस को सूचना दी. जानकारी के अनुसार, घटना मंगलुरु के मुन्नूर गांव के पास की है. यहां देर रात एक महिला घायल और अर्धबेहोशी की हालत में मिली. बताया जा रहा है कि वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है और हिंदी में बात कर रही थी. महिला का आरोप है कि तीन लोगों ने उसे ऑटो रिक्शा में अगवा किया और जबरन शराब पिलाकर सुनसान इलाके में छोड़ दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे सो रहे थे, तभी पड़ोसियों का फोन आया कि एक लड़की बाहर आई है. जब वे बाहर निकले, तो देखा कि महिला बेहद घबराई हुई और परेशान थी. वह ठीक से बोल नहीं पा रही थी, बार-बार पानी मांग रही थी. उन्होंने उसे पानी पिलाया और थोड़ी देर बाद महिला ने कहा कि मेरे पापा को बुलाओ. इसके बाद लोगों ने इस संबंध में जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की. महिला ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और एक व्यक्ति उसे रिक्शा से छोड़कर चला गया. आशंका है कि वह काफी दूर तक पैदल चलती रही और कई दरवाजों पर दस्तक दी, तब जाकर किसी ने दरवाज़ा खोला और मदद की.
स्थानीय लोगों ने बताया कि समुद्र किनारे रात के वक्त कई संदिग्ध युवक इकट्ठा होते हैं, जो नशे से जुड़ी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं. गांववालों ने इस बारे में पंचायत में शिकायत की थी. फिलहाल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उल्लाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय जानकारी के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.