मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें बी हो रही है। ताजा मामला इंदौर शहर का है जहां एक कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से ईद की खुशियां मातम में बदल गई।
दरअसल घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के गोल चौराहे की है। ईंद पर अपने परिजनों से मुलाकात करने गई बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेर रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शे पर बैठी फरीदा की मौत हो गई। सड़क हादसे की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची वाहन चालक पर कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।