कानपुर में दरोगा पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप
कानपुर: यूपी के कानपुर में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पनकी थाने के एक दरोगा पर एक महिला ने बदसलूकी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि वह अपने पति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पनकी चौकी गई थी, जहां दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी की और रात में फ्लैट पर आने के लिए कहा।
महिला ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच एसीपी पनकी को सौंपी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और मामले में पड़ताल कर रही है। पुलिस ने आरोप को प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध बताया है।
महिला के पति ने 10 जनवरी 2015 को फांसी लगाकर जान दे दी थी। शुक्रवार को महिला पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने चौकी पहुंची थी। महिला का आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ बदसलूकी की और रात में फ्लैट पर आने के लिए कहा। इस दौरान चौकी में कोई महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।