प्रतिमा लगाने के साथ ही पावर हाउस रोड कोरबा का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर किया जाए : अधिवक्ता धनेश सिंह


कोरबा, 26 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री धनेश सिंह ने शहर के हृदय स्थल टीपी नगर चौक में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित करने व इसका नामकरण नेहरू चौक रखने की मांग की है ।

उन्होंने कहा है कि कोरबा में तात्कालिक साडा द्वारा प्रकाशित बजट में ट्रांसपोर्ट नगर चौक से लेकर मुरारका पेट्रोल पंप तक को नेहरू मार्ग के रूप में दर्शाया गया था लेकिन लोगों ने इसे पावर हाउस रोड के नाम से पुकारना शुरू कर दिया जिससे इसका नाम पावर हाउस रोड कोरबा के रूप में प्रकाशित हो गया उन्होंने मांग की कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक में पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा स्थापित कर चौक का नाम नेहरू चौक करने के साथ ही सड़क मार्ग का नामकरण नेहरू मार्ग के रूप में किया जाए इससे पूर्व प्रधानमंत्री का सम्मान होगा ।

अधिवक्ता सिंह ने आगे कहा कि इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर एवं आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि ट्रांसपोर्ट नगर चौक में प्रथम प्रधानमंत्री की प्रतिमा ना स्थापित कर फव्वारा बना दिया गया है जो कुछ दिनों तक चलने के बाद तकनीकी गड़बड़ी से बंद हो जाता है और शासन का पैसा व्यर्थ चला जाता है । पूर्व का अनुभव इसका प्रमाण है कोरबा शहर में चौक चौराहा एवं अन्य स्थानों पर जितने भी फव्वारे लगाए गए थे वे आज बंद स्थिति में पड़े हुए हैं ।