मुंबई टीम से जुड़े बुमराह, क्या आरसीबी के खिलाफ करेंगे गेंदबाजी

मुंबई ,06अप्रैल 2025। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बुमराह बंगलूरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए। बुमराह अपनी रिकवरी को लेकर काफी सतर्क रहे हैं।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम चार में से तीन मैच गंवा चुकी है। हालांकि, अब इस टीम के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अगले मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह मुंबई की टीम से जुड़ गए हैं। इसकी पुष्टि खुद एमआई ने अपने एक्स हैंडल से की है। मुंबई और बेंगलुरु के बीच मुकाबला सात अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

बुमराह सीओई में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक, बुमराह बंगलूरू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को मुंबई इंडियंस से जुड़ गए। बुमराह सीओई में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी और पीठ के निचले हिस्से में परेशानी थी। इसके बाद जनवरी से वह सीओई में ही रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे।

फिटनेस के लिए एक अभ्यास मैच खेलना होगा
बुमराह अब महेला जयवर्धने की अगुआई वाले मुंबई इंडियंस के सहयोगी स्टाफ के साथ बातचीत करके अपनी वापसी का कार्यक्रम तैयार करेंगे। बुमराह की वापसी की योजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मूल रूप से उनकी फिटनेस का परीक्षण करने के लिए उन्हें एक या दो अभ्यास मैच खेलना होगा। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ऐसा करने में कामयाब रहे या वह मुंबई इंडियंस के साथ ऐसा करेंगे।

आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या करेंगे आराम?
बुमराह के बारे में आखिरी अपडेट चार अप्रैल को आया था, जब यह बताया गया था कि वह एक्शन में लौटने से पहले कम से कम आरसीबी के खिलाफ मैच को मिस करेंगे। बुमराह हाल के हफ्तों में बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी का लोड बढ़ा रहे थे और चार अप्रैल तक फिटनेस टेस्ट के अंतिम दौर में भाग लेने के करीब थे। अभी तक यह भी साफ नहीं है कि आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले ही टीम से जुड़ जाने के बाद वह सीधे टीम में आ जाएंगे या कुछ समय और आराम करेंगे। हालांकि, जो भी हो, मैदान पर उनकी वापसी अब ज्यादा दूर नहीं है।

रिकवरी को लेकर काफी सतर्क रहे हैं बुमराह
बुमराह अपनी रिकवरी को लेकर काफी सतर्क रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि एक्शन में लौटने से पहले वह पूरी तरह से फिट हों। यह भारत की इंग्लैंड में 28 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को ध्यान में रखते हुए किया गया है। मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल 2025 में चार मैच खेले हैं, जिसमें एक जीता और तीन हारे हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में सत्यनारायण राजू, विग्नेश पुथुर और अश्विनी कुमार को डेब्यू कराया गया।

बोल्ट और चाहर के साथ संभालेंगे आक्रमण
फिलहाल ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं और कप्तान हार्दिक पांड्या लाइन-अप में अन्य सीम-गेंदबाजी विकल्प हैं। बुमराह की वापसी से यह गेंदबाजी लाइन अप और मजबूत हो जाएगा। बुमराह ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था और अब तक हर सीजन में मुंबई की टीम का ही हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस लीग में 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। वह चोट की वजह से सिर्फ आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाए थे। तब भी वह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से ही गुजर रहे थे।

2023 में भी हुई बुमराह की पीठ की सर्जरी
बुमराह को चार जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद वह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए जिसे भारत ने जीता था। मार्च 2023 में बुमराह की पीठ की सर्जरी भी हुई थी। हालांकि, तब से लेकर जनवरी 2025 तक वह लगातार टीम इंडिया का हिस्सा रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें काफी गेंदबाजी करनी पड़ी। ऐसे में वही समस्या दोबारा उत्पन्न हुई। अब वह फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं।