Vedant Samachar

मनेंद्रगढ़ जिले में कांटेदार तार में फंसा जंगली भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू…

Vedant Samachar
2 Min Read

मनेंद्रगढ़,26 मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। मनेंद्रगढ़ जिले में एक जंगली भालू कांटेदार तार की फेंसिंग में फंस गया था। जिसे तार काटकर सावधानी से निकाला गया और जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। बहरासी वन परिक्षेत्र के उम्रवाह के बादाम डंडी पारा में मंगलवार सुबह की घटना है। भालू जंगल से गांव की तरफ आ रहा था। इसी दौरान भालू का बाल तार में इतना उलझ गया कि वह न आगे बढ़ पा रहा था और न ही पीछे हट पा रहा था। दर्द से तड़पते हुए वह गुस्से में इधर-उधर भागने लगा। इससे स्थिति और बिगड़ गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। रेंजर इंद्रभान पटेल के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले भालू को शांत किया। फिर सावधानी से तार को काटकर उसे मुक्त कर दिया। रेस्क्यू के बाद भालू को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की तुरंत कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सतर्कता और सूझबूझ जरूरी है। इस घटना के बाद वन विभाग ने इलाके में कांटेदार तार की स्थिति की जांच शुरू कर दी है। इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।

Share This Article