मुंबई,25 अप्रैल 2025 :कारोबारी हफ्ते का आखिरी दिन शुक्रवार 25 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार पर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को निफ्टी एक बार फिर 24000 के नीचे आ गया, जबकि सेंसेक्स में भी 900 अंकों से ज्यादा की बड़ी गिरावट देखने को मिली.
सबसे ज्यादा गिरावट मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखने को मिल रही है, बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के कई करोड़ रुपए भी डूब गए हैं. ग्लोबल बाजारों में अच्छी तेजी के संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार टूट गया. सुबह 10 बजे सेंसेक्स 881.49 अंक की गिरावट के साथ 78,919.94 पर आ गया, जबकि निफ्टी 285.05 अंक की गिरावट के साथ 23,961.65 पर आ गया.
कराची के स्टॉक मार्केट में तेजी
वहीं, पाकिस्तान में कराची का स्टॉक मार्केट दो दिन में 3 फीसदी की गिरावट के बाद आज यानि शुक्रवार को 250 अंकों की तेजी के साथ 115264 पर कारोबार कर रहा है. कराची स्टॉक मार्केट शुक्रवार को तेजी के साथ खुला और फ़िलहाल तेजी पर कारोबार कर रहा है. बीते 2 दिन में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.
निवेशकों को 9 लाख करोड़ का नुकसान
विदेशी पूंजी के निरंतर प्रवाह और वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उछाल आया, हालांकि जल्द ही बाजार फिर गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. जल्द ही दोनों ने शुरुआती बढ़त खो दी और गिरावट के साथ कारोबार करने लगे. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 420.57 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले सत्र में 429.63 लाख करोड़ पर था. ऐसे में निवेशकों को एक ही झटके में 9 लाख करोड़ का नुकसान हो गया है.
ये स्टॉक्स रहे सबसे ज्यादा नुकसान में
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक का शेयर 3.50 प्रतिशत टूटा. अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इटर्नल के शेयर भी नुकसान में रहे.
हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक मुनाफा कमाने वालों में शुमार रहे. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे.
ग्लोबल बाजारों में तेजी
ग्लोबल बाजारों में तेजी के संकेत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार आज धड़ाम हो गए. Dow Jones +1.3%,S&P 500 +2.1%,Nasdaq +2.7% चढ़कर बंद हुआ. Alphabet (Google) ने शानदार नतीजे दिए, जिससे टेक शेयरों में तेजी आई. जापान का Nikkei: +1.4% ऊपर है.दक्षिण कोरिया का Kospi: +1.1% ऊपर है.ताइवान इंडेक्स: +2.6% ऊपर है.अमेरिका-साउथ कोरिया ट्रेड डील पर प्रगति का संकेत मिलने से राहत की खबर आई.
बाजार गिरने के 3 बड़े कारण
पहला कारण: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बैंकिंग शेयरों में बिकवाली है. Bank Nifty, Nifty Private Bank, और PSU Bank इंडेक्स में जबरदस्त गिरावट गिरावट आई है. निवेशकों में इस समय बैंकों को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है.
दूसरा कारण: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच टेंशन बढ़ गई है. भारत ने सिंधु जल संधि को रोक दिया और डिप्लोमैटिक टाईज़ घटाए. जिसका असर बाजार पर देखने को मिला.
तीसरा कारण: एक्सपर्ट्स मई को लेकर भी सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं. शेयर बाजार में मई की शुरुआत के साथ ये सवाल फिर उठ रहा है कि क्या इस बार “Sell in May and go away” वाला फंडा चलेगा या बुल्स फिर से बाजार को ऊपर ले जाएंगे? अगर आप ट्रेडिंग या निवेश करते हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए बेहद ज़रूरी है.