लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. लिवर रक्त से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करने के साथ ही कई और महत्वपूर्ण कार्य भी करता है. लिवर में किसी तरह की गड़बड़ी होने पूरेशरीर पर इसका प्रभाव नजर आता है. बदलती जीवनशैली और खानपान की आदतों के कारण लिवर फैटी होना और लिवर पर सूजन आना फिलहाल सामान्य समस्या हो गई है. हालांकि इसके तुरंत इलाज की जरूरत है. लापरवाही बरतने पर हालत गंभीर हो सकती है.
लिवर में सूजन आने के कई कारण हो सकते हैं. इसके लक्षण भी तुरंत सामने आने लगते हैं. हालांकि शुरुआत में यह लक्षण हल्के होते हैं. जिसके कारण उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. समस्या बढ़ने पर मरीज इलाज का प्रयास शुरु करता है. लिवर पर सूजन को मेडिकल भाषा में हेपेटाइटिस के नाम से जाना जाता है. यदि इसका समय से इलाज न किया जाए तो यह समस्या गंभीर होती जाती है. लिवर पर सूजन के कारण दिल का रोग और लिवर कैंसर भी हो सकता है.
क्यों आती है सूजन, लक्षण
लिवर पर सूजन आने के कई कारण हैं. इनमें अत्यधिक शराब का सेवन, वायरल संक्रमण, फैटी लिवर, ऑटोइम्यून विकार, विषाक्त पदार्थ और दवाएं इसके प्रमुख कारणों में शामिल हैं. इसके शुरुआती लक्षणों में थकान, भूख में बदलाव होना, उल्टी जैसा महसूस होना, पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना शामिल हैं. हालांकि शुरुआती तौर पर यह लक्षण हल्के होते हैं. जिसके कारण मरीज लक्षणों को नजरअंदाज करता है. जिसके कारण यह समस्या गंभीर हो जाती है और इलाज में लंबा समय और खर्चा भी होता है.
क्या करें
यदि बताए गए लक्षणों में कोई भी एक या ज्यादा लक्षण महसूस हो रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करें. अपनी दिनचर्या और खानपान में बदलाव करें और शराब से दूरी बनाएं. संतुलित आहार लें और नियमित रूप से व्यायाम जरूर करें. अतिरिक्त वजन को कम करें. हेपेटाइटिस के टीके लगवाएं, लिवर पर सूजन के इलाज के लिए डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा या सप्लीमेंट न लें. लक्षण गंभीर होने पर तुरंत डॉक्टर से मिले और इलाज शुरु करवाएं.