नई दिल्ली,26मई 2025 : PSL 2025 के विजेता का फैसला हो चुका है. लाहौर कलंदर्स ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीत लिया है. और, जिसकी कप्तानी में उसे ये तीनों कामयाबी मिली, उनका नाम है शाहीन शाह अफरीदी. बाएं हाथ के इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने बतौर कप्तान PSL की चमचमाती ट्रॉफी तो उठाई, मगर क्या आप जानते हैं कि शाहीन के एक रिश्तेदार का आतंकी कनेक्शन भी रहा है और जिन्हें भारत की BSF के जवानों ने गोली से उड़ा दिया था.
शाहीन अफरीदी का आतंकी रिश्तेदार!
अब आप सोच रहे होंगे शाहीन शाह अफरीदी के उस रिश्तेदार के बारे में, जो आतंकी था. और, जिसे BSF ने मारा था. तो उनका नाम शाकिब था, जो पेशावर का रहने वाला था और जो मारे जाने से पहले करीब डेढ़ साल तक जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक्टिव था. शाकिब से शाहीन की पहले से कोई रिश्तेदारी नहीं थी. ये नाता उनके शाहिद अफरीदी के दामाद के बाद जुड़ा. शाकिब, शाहिद का चचेरा भाई था और इस नाते वो शाहीन का भी ससुर था.
BSF ने मुठभेड़ में था मार गिराया
शाकिब को BSF ने 7 सितंबर 2003 को हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया था. 22 साल पहले ये मुठभेड़ अनंतनाग में ही हुई थी. कहा जाता है कि BSF ने शाकिब को दौड़ा-दौड़ाकर गोली मारी थी. BSF ने तब शाहिद अफरीदी के चचेरे भाई और शाहीन से रिश्ते में जुड़े शाकिब को हरकत-उल-अंसार का बटालियन कमांडर बताया था.
शाहीन ने जीता PSL का एक और अवॉर्ड
खैर, शाहीन अफरीदी की आतंकी से रिश्तेदारी का गणित तो आपने समझ लिया. अब जरा उनके PSL 2025 के फाइनल में किए प्रदर्शन पर भी गौर कर लीजिए. बतौर कप्तान उन्होंने अपनी टीम लाहौर कलंदर्स को फ्रंट से लीड किया. उन्होंने धारदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए. इनमें से 2 विकेट उन्होंने एक ही ओवर में झटके. ये क्वेटा ग्लैडिएटर्स की इनिंग का 18वां ओवर था. बताया जा रहा है कि शाहीन का ये ओवर ही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लेने के अलावा सिर्फ 1 रन दिए. नहीं तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स का स्कोर और बड़ा हो सकता था. शाहीन के उस ओवर ने ना सिर्फ मैच का गियर चेंज किया बल्कि लाहौर कलंदर्स के खाते में PSL का एक और अवॉर्ड आने का इंतजाम भी कर दिया.