नई दिल्ली ,29 मार्च 2025: नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 344 रन लगा डाले. न्यूजीलैंड को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की पाकिस्तान के 5वें गेंदबाज ने, जिसके खिलाफ कीवी बल्लेबाजों ने जमकर रन कूटे. सीधी भाषा में कहें तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 5वें गेंदबाज मारा नहीं है बल्कि रुलाया है. उन्होंने उसके खिलाफ हल्ला बोलकर पाकिस्तान को वनडे सीरीज के पहले मैच में हार के मुंह में धकेलने का काम किया है.
पाकिस्तान को 5वें गेंदबाज ने रुलाया
पाकिस्तान के बाकी 4 गेंदबाजों के मुकाबले उसका 5वां गेंदबाज कितना पिटा, इसका अंदाजा आप इस आंकड़े को पढ़कर लगा सकते हैं. पाकिस्तान के 4 गेंदबाजों- नसीम शाह, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली और हारिस रऊफ- इन सभी की इकॉनमी रेट नेपियर वनडे में 6 या उससे कम की रही. वहीं 5वें गेंदबाज का रोल सलमान आगा और इरफान खान ने मिलकर निभाया. इन दोनों ने मैच में 10 या उससे ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए. पाकिस्तान को इन्हीं के चलते नेपियर वनडे में 345 रन का टारगेट मिला.
पाकिस्तान के 5वें गेंदबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहाल
पाकिस्तान के लिए 5वें गेंदबाज की भूमिका निभाने वाले सलमान आगा और इरफान खान ने मैच में 5-5 ओवर डाले. लेकिन वो इतने महंगे साबित हुए कि पूछिए मत. सलमान आगा ने 13.40 की इकॉनमी से 5 ओवर में 67 रन लुटा दिए. वहीं इरफान खान ने विकेट जरूर लिए मगर 5 ओवर में 10.20 की इकॉनमी से 51 रन लुटाने के बाद.
कैसा रहा बाकी 4 गेंदबाजों का प्रदर्शन
इनके मुकाबले पाकिस्तान के बाकी 4 गेंदबाजों की बात की जाए तो वो काफी किफायती रहे. नसीम शाह ने 6 की इकॉनमी से 10 ओवर में 60 रन दिए और 1 विकेट लिया. आकिफ जावेद ने 5.50 की इकॉनमी से 10 ओवर में 55 रन दिए. इसी तरह मोहम्मद अली ने 5.30 की इकॉनमी से 10 ओवर में 53 रन दिए. जबकि इन सबमें सबसे सीनियर हारिस रऊफ ने 3.80 की इकॉनमी से 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड ने लगाए 14 छक्के, 24 चौके
न्यूजीलैंड ने अपनी इनिंग में कुल 14 छक्के और 24 चौके लगाए, जिसमें से 9 छक्के और 6 चौके उन्होंने पाकिस्तान के 5वें गेंदबाज यानी सलमान आगा और इरफान खान के खिलाफ लगाए.