मुंबई : हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी’ के जरिए की थी. बॉलीवुड में शुरुआती दौर में सफलता पाने के लिए बिग बी को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था. दुबले-पतले और 6 फीट से भी ज्यादा लंबे अमिताभ को मेकर्स अपनी फिल्म में लेने से कतराते थे.
अमिताभ बच्चन की हाइट के चलते मेकर्स उन्हें ऊंट तक कह देते थे. हालांकि इसके बाद बिग भी उन्हीं फिल्ममेकर्स की फिल्म के हीरो बन गए थे. ये किस्सा दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने सुनाया था, जब दोनों ‘यारों की बारात’ नाम के शो पर पहुंचे थे. तब शत्रुघ्न और अमिताभ ने अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की थी और कई किस्से भी सुनाए थे.
बिग बी को ‘ऊंट’ कह देते थे मेकर्स
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था, ”यह (अमिताभ बच्चन) जब इंडस्ट्री में आए थे तो उन्होंने थिएटर में थोड़ा बहुत काम किया था. कोई उम्मीद नहीं कर सकता था कि एक दिन ये इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन जाएंगे. मुझे ही कुछ लोग कह देते थे कि यार ये किस ऊंट को पकड़कर अपने साथ ले आए हो.”
उन्हीं फिल्ममेकर्स की फिल्म के हीरो बने बिग बी
जिन लोगों ने अमिताभ की हाइट को देखते हुए उन्हें ऊंट तक कह दिया था फिर बाद में उन्होंने बिग बी के साथ ही काम किया था. शत्रुघ्न ने आगे बताया था, ”खास बात तो यह है कि मुझे जिन लोगों ने ये बातें कहीं, उन्हीं की फिल्म के हीरो वह बाद में बने और उसी फिल्म में मैं विलेन बना. खैर वो तो आज इस दुनिया में नहीं हैं.”
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अमिताभ-शत्रुघ्न
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न के बीच दोस्ती का अच्छा रिश्ता देखने को मिलता है. तो कभी दोनों दिग्गजों के बीच अपने फिल्मी करियर में पीक पर रहने के दौरान तकरार भी देखी जाती थी. लेकिन फिर बिग बी और शत्रुघ्न के बीच सब कुछ ठीक हो चुका था. दोनों ही सुपरस्टार्स ने बड़े पर्दे पर भी साथ में काम किया है. दोनों ने ‘काला पत्थर’, ‘दोस्ताना’, रास्ते के पत्थर’, ‘परवाना’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ के जरिए स्क्रीन शेयर की है.