मुंबई : कटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई फिल्में कर चुकी हैं. शुरुआत के फिल्मों से ही एक्ट्रेस ने अपनी छाप लोगों पर छोड़ दी थी. आज उनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हैं, हालांकि एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है कि रणबीर कपूर और दीपिका की एक फिल्म में से उनका पूरा किरदार ही हटा दिया गया था. कटरीना ने बताया कि वो फिल्म में चौथी लड़की का किरदार निभाने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्हें बताया गया कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
कटरीना ने इंडस्ट्री में एक आउटसाइडर के तौर पर अपनी शुरुआत की थी. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फिल्म बचना ए हसीनों में उनका भी रोल था. एक्ट्रेस ने बताया कि जिस तरह रणबीर के अपोजिट 3 लड़कियां दिखाई गई हैं, वहीं उसमें से चौथी लड़की का किरदार मेरा था. इस बैनर के तले मुझे पहली फिल्म मिलने वाली थी, जिसके लिए मैं काफी एक्साइटेड थी.
2008 में आई थी फिल्म
हालांकि , बाद में मुझे बताया गया कि फिल्म में उनके किरदार की वजह से स्क्रिप्ट बड़ी हो रही है, जिसकी वजह से वो रोल काटा जा रहा है. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि ये फिल्म 2008 में आई थी, उस वक्त फिल्म सिंह इज किंग रिलीज हुई थी, जो कि काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. हालांकि, बचना ए हसीनों के वक्त दीपिका और रणबीर से ज्यादा फिल्मों में कटरीना नजर आ चुकी थी. वो पार्टनर, मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में शामिल थीं.
लोगों ने किया था डिमोटिवेट
एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान ये भी बताया था कि कुछ लोगों ने उन्हें कहा था कि वो बॉलीवुड में सक्सेस नहीं हो पाएंगी. लेकिन, अभी की बात करें, तो वो फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम बन चुकी हैं. आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं, जो कि साल 2024 में रिलीज हुई थी. वहीं शुरुआत की बात करें, तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म बूम से अपना डेब्यू किया था, फिर धीरे-धीरे करते वो टॉप एक्ट्रेस की कैटेगरी में आ गईं.