मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे रईस कलाकारों में से एक हैं. रईसी के मामले में अमिताभ बच्चन कई बड़े सुपरस्टार्स से आगे हैं. एक बार अमिताभ बच्चन लंदन की एक दुकान में खरीदारी कर रहे थे तब उनके साथ कुछ ऐसा हो गया था जब उन्होंने अपनी रईसी से दुकानदार के होश उड़ा दिए थे.
सालों पहले अमिताभ बच्चन जब लंदन में किसी दुकान में खरीदी करने के लिए गए थे, तब दुकानदार ने उन्हें कम आंक लिया लिया था. बिग बी दुकान में टाई देख रहे थे लेकिन दुकानदार को लगा कि वो शायद इसे न खरीद पाए तो दुकानदार ने बिग बी को अकड़ते हुए टाई का दाम बता दिया. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा किया जिसने उस शॉपकीपर को एक बड़ा सबक सिखा दिया था.
लंदन की एक दुकान में गए थे बिग बी
जो किस्सा हम आपको बता रहे हैं उसका जिक्र अमिताभ बच्चन ने अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में किया था. KBC 16 में अमिताभ ने खुद से जुड़ा ये रोचक किस्सा शेयर किया था. दरअसल उनसे एक कंटेस्टेंट ने सवाल किया था कि क्या वो कोई सामान खरीदते समय प्राइस टैग देखते हैं? इस पर दिग्गज एक्टर ने कहा ऐसा करना स्वाभाविक है. इसके बाद उन्हें वो किस्सा याद आ गया जब वो लंदन में एक दुकान में खरीदारी करने पहुंचे थे.
दुकानदार ने दिखाई अकड़ और बिग बी ने अपनी रईसी
दुकान में अमिताभ बच्चन की नजर एक टाई पर पड़ी और वो उसे देखने लगे. तब ही दुकानदार ने बिग बी को कम आंकते हुए उस टाई का दाम बता दिया. उसने अकड़ में कहा ये टाई 120 पाउंड की है. फिर क्या था बिग बी ने उसके होश उड़ा दिए. अमिताभ बच्चन ने तुरंत दुकानदार को 10 टाई पैक करने का ऑर्डर दे दिया. बिग बी ने खुद से जुड़ा ये वाकया सुनाने के बाद कहा था कि कभी भी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए.
3200 करोड़ के मालिक हैं अमिताभ बच्चन
बात जब अमिताभ बच्चन की रईसी को लेकर हो रही है तो बिग बी की नेटवर्थ भी जान लीजिए. अपने 55 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 3200 करोड़ रुपये हैं.