Vedant Samachar

जब अजय देवगन ने नहाते हुए साइन कर ली इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था ऐसा हश्र

Vedant Samachar
3 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अपने करियर में ढेरों बेहतरीन फिल्में दी हैं और लोगों को खूब एंटरटेन किया है. ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी समेत उनकी और भी कई फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी. इस फिल्म के जरिए ही अजय रातोंरात छा गए थे. अजय ने अपने करियर में एक ऐसी भी फिल्म की है, जो उन्होंने नहाते हुए साइन कर ली थी. वो फिल्म बॉलीवुड के एक बड़े डायरेक्टर ने बनाई थी.

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘जख्म’. ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी. ये अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म अजय को कैसे मिली उसका किस्सा बेहद ही दिलचस्प है.

अजय देवगन ने बताया था किस्सा

अजय देवगन ने खुद एक बार खुलासा किया था कि वो अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थे. वो होटल में नहा रहे थे. तभी फोन की घंटी बजी. उन्होंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ महेश भट्ट थे. महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म के बारे में बताया, लेकिन अजय ने उन्हें कहा कि अभी वो शावर ले रहे हैं.

महेश भट ने अजय से कहा कि तुम पहले मेरी बात सुनो. उसके बाद उन्होंने अजय को अपनी फिल्म की कहानी सुनानी शुरू कर दी. उस समय अजय इस फिल्म को करने को राजी हो गए. अजय ने महेश भट्ट से कहा कि मैं आपकी ये फिल्म कर रहा हूं

अजय देवगन की फिल्म की कमाई

‘जख्म’ की गिनती भले ही अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में होती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का बुरा हश्र हुआ था. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 4.22 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इसी के साथ ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी.

अजय के साथ इस फिल्म में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट, नागार्जुन, कुणाल खेमू आशुतोष राणा, शरत सक्सेना, सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकार नजर आए थे. अजय ने एक बार ये भी कहा था इस फिल्म में महेश भट्ट के साथ काम करने का उनका एक्सपीरियंस काफी बढ़िया था.

Share This Article