वॉट्सऐप एक के बाद एक नए फीचर रिलीज कर रहा है। इसी कड़ी अब वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 8 नए इमोजी लेकर आया है। नए इमोजी आपके चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाएंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार नए इमोजी को कंपनी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.15.6 में ऑफर कर रही है।
WABetaInfo ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। X पोस्ट में शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में आप वॉट्सऐप के नए इमोजी को देख सकते हैं। Unicode 16.0 के इन इमोजी को बीटा यूजर इमोजी कीबोर्ड से ऐक्सेस कर सकते हैं। नए इमोजी के आने से यूजर्स को चैटिंग के दौरान अपनी फीलिंग्स को और बेहतर ढंग से एक्सप्रेस करने में आसानी होगी।