शाहिद कपूर की उड़ता पंजाब का सीक्वल ला रहीं एकता कपूर, क्या दिलजीत दोसांझ होंगे हिस्सा?

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने पिछले कुछ सालों में कई वर्सेटाइल फिल्मों में काम किया है. इनमें एक फिल्म उड़ता पंजाब भी है. इस फिल्म में शाहिद की परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया गया था. अब एकता कपूर इस फिल्म का दूसरा पार्ट लेकर आ रही हैं. हालांकि इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है.

बॉलीवुड में लगभग हर मुद्दे पर फिल्में बनती हैं. आज से करीब एक दशक पहले पंजाब में बढ़ते नशे को टारगेट करते हुए एक फिल्म बनाई गई थी. इस फिल्म का नाम था उड़ता पंजाब. फिल्म में शाहिद कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट आने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के निर्देशन में उड़ता पंजाब 2 बनने की तैयारी है. पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस खबर पर कन्फर्मेशन भी आ सकता है.

कौन करेगा डायरेक्ट?
उड़ता पंजाब 2 एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनेगा. वहीं दूसरी तरफ फिल्म के लेखन और निर्देशन का काम आकाश कौशिक के हाथ में सौंपा गया है. इस फिल्म में साथ काम करने को लेकर दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. अभी फिल्म की लेखनी का काम चल रहा है. जबकी ऐसी उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग साल 2026 में शुरू की जा सकती है. एक बार जब स्क्रिप्ट फाइनल हो जाएगी तो फिल्म की कास्ट के बारे में सोचा जाएगा.

एकता की ये इच्छा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी शाहिद कपूर ही फिल्म के लीड एक्टर बनें. इस बारे में एकता ने शाहिद से शुरुआती डिस्कसन कर भी लिया है. लेकिन अभी औपचारिक बातचीत होनी बाकी है. फिल्म के सीक्वल की कहानी एकदम अलग होगी लेकिन फिल्म का प्लॉट पिछले पार्ट की तरह ही ड्रग्स एंगल पर ही फोकस्ड होगा.

कैसी थी फिल्म उड़ता पंजाब?
उड़ता पंजाब फिल्म साल 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म ने भारत में 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था वहीं उड़ता पंजाब का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा था. इसमें शाहिद कपूर के अलावा दिलजीत दोसांझ, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान ने भी अहम रोल किया था.