Vedant Samachar

शाहरुख खान ने अपने बच्चों से क्या सीखा? एक्टर ने सबके सामने बताई थी फैमिली की ये खास बात

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने करियर में वो मुकाम हासिल किया है, जिसे हासिल करने का सपना हर एक नया कलाकार देखता है. शाहरुख का नाम आज देश दुनिया में है. लेकिन ये कामयाबी उन्हें रातों-रात या थाली में परोस कर नहीं मिली है, बल्कि इसके लिए जी तोड़ मेहनत और काम के प्रति समर्पण रहा है.

शाहरुख खान के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है. शाहरुख के कई फैंस ने अभिनेता से काफी कुछ सीखा भी है. वहीं शाहरुख के बच्चों को भी पिता से कई बार खास सलाह और सीख मिली है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शाहरुख ने भी अपने बच्चों से कुछ सीखा है. ये खुलासा खुद एक्टर एक बातचीत के दौरान कर चुके हैं.

शाहरुख ने अपने बच्चों से क्या सीखा?
शाहरुख का अपने तीनों ही बच्चों बेटी सुहाना खान और दोनों बेटों आर्यन खान और अबराम खान के साथ बेहद खास रिश्ता है. शाहरुख से कुछ समय पहले एक बातचीत के दौरान एक एक शख्स ने सवाल किया था कि आप ऐसी कौन सी चीज है जो अपने काम में इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपको अपने परिवार से सीखने को मिली है? और वो कौन सी चीज है जो आपको ज्यादा से ज्यादा मोटिवेट करती है?

अभिनेता ने इसके जवाब में अपने तीनों बच्चों को लेकर बात की थी. उन्होंने तीनों की एक-एक समस्या के बारे में बताते हुए कहा था कि उन्होंने फैमिली से धैर्य रखना सीखा है. शाहरुख ने कहा था, ”जितने बच्चे होते है उतना धैर्य आदमी में बढ़ता है.” तो अभिनेताने अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों से लाइफ में धैर्य रखने का गुण सीखा है जो कि जीवन की कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी सबसे अहम साबित होता है.

1991 में हुई थी गौरी-शाहरुख की शादी
शाहरुख ने खुद से पांच साल छोटी गौरी खान से लव मैरिज की थी. दोनों की शादी साल 1992 में हुई थी. इसके बाद कपल ने बेटे आर्यन खान का वेलकम किया था. 1997 में आर्यन के जन्म के बाद बेटी सुहाना का जन्म 22 मई 2000 को हुआ था. दो बच्चों के बाद भी शाहरुख-गौरी ने एक और बच्चे की प्लानिंग की. शाहरुख जब 47 साल के थे और गौरी 42 साल की थीं तब दोनों ने सरोगेसी के जरिए साल 2013 में छोटे बेटे अबराम का स्वागत किया था.

Share This Article