Vedant Samachar

weather update:छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,12 मई 2025। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई गई है। राजनांदगांव और बालोद में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, आंधी-तूफान और बारिश से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा समेत कई अन्य जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।

बारिश होने से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम में बदलाव होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

Share This Article