KORBA:रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल में वाटर फ्रिज व फल का वितरण किया गया

कोरबा,12 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) lभारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला कोरबा द्वारा आज जिला अस्पताल में सभी मरीजों को फल जूस व मरीज को पीने के लिए वाटर फ्रिज का वितरण किया गया l


भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमेन राम सिंह अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा के उपस्थिति में रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर मोहम्मद शफी द्वारा दान स्वरूप तीन फेज वाटर फ्रिज जिसमें सामान्य, ठंडा तथा गर्म पानी देने वाला वाटर फ्रिज जिसकी कीमत 47000 है तथा सभी मरीजों को फ्रूट जूस आदि का वितरण किया गयाl


वाटर फ्रिज का लोकार्पण डॉक्टर गोपाल कंवर ने कियाl


इस अवसर पर डॉ गोपाल कंवर ,राम सिंह अग्रवाल, राजेश बगड़िया ,विनोद कुमार सिन्हा, हाजी अखलाक खान, राजीव सिंह ,मोहम्मद वसीम खान, राकेश दास,एस एल जयसवाल, रेशम कुर्रे, रंजय कश्यप , नीरज मिश्रा, रूपेश उराव, सुमित विश्वास, विक्की जायसवाल, रूपेश साहू आदि उपस्थित थेl