Vedant Samachar

Watch Video : कार पर दूल्हा-दुल्हन का स्टंट, पुलिस ने किया जुर्माना

Vedant samachar
2 Min Read

ग्वालियर। ‘इश्क दी गली विच नो एंट्री’ फिल्मी गाने पर रील बनाने वाले दूल्हा दुल्हन पर एक्शन देखने मिला है। ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी मालिक पर 500 रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं गाड़ी मालिक ने जुर्माना भरने के बाद भविष्य में रील बनाने के लिए जान जोखिम में न डालने की अपील भी लोगो से की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो 

दरअसल ग्वालियर में बीते दिनों एक रील काफी चर्चाओं में रही। तानसेन ROB सड़क पर बनाया गया एक रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। रील में कार के बोनट पर दुल्हन बैठ कर नाच रही थी। वहीं दूल्हेराजा कार की छत पर खड़े होकर तलवार बाजी करते हुए नजर आये थे। यह रील जैसे ही ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंची तो रील में दिख रही कार के RTO नम्बर के जरिये गाड़ी मालिक की तलाश शुरू की गई। 

कार मालिक ने भरा जुर्माना 

ट्रैफिक पुलिस ने ग्वालियर के रहने वाले  गाड़ी मालिक नीलेश श्रीवास को जुर्माने की जानकारी दी। जिसके बाद नीलेश ने 500 रुपये का जुर्माना भरा। नीलेश ने यह भी बताया की उसके दोस्त अंशु तोमर की शादी के दौरान अंशु ने रील शूट किया था। आगे से कोई भी इस तरह की जोखिम भरी रील शूट न करे। क्योंकि यह खुद के साथ दूसरे के जीवन को परेशानी में डाल सकती है। वहीं ट्रैफिक DSP नरेश अन्नोटिया का कहना है कि भविष्य में भी यदि कोई इस तरह ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article