Vedant Samachar

Watch Video : BJP महिला विधायक पर चढ़ा होली का रंग, भजनों पर जमकर किया डांस, पति ने भी लगाए ठुमके

Lalima Shukla
1 Min Read

होली के त्यौहार में अब चंद दिन बाकी हैं, लेकिन लोगों में इसका रंग चढ़ना शुरू हो गया गया। अब तक आपने विधायकों को सख्त फैसले लेते और आम जनों के मुद्दे उठाते हुए ही देखा होगा। लेकिन BJP की एक महिला विधायक के डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान के भजनों पर सराबोर होकर नाच रही हैं।

दरअसल, यह वीडियो है मुरैना के सबलगढ़ से बीजेपी विधायक सरला रावत का जिसमें वह होली में मुझको कान्हा तू रंग न लगा पाएगा… गाने पर जमकर ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं।

बताया जा रहा है कि विधायक सरला रावत उत्तरप्रदेश के मथुरा वृंदावन गई थीं। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने बल्कि उनके पति व्रजेंद्र रावत ने भी जबरदस्त डांस किया। वहीं इस दौरान उनके समर्थक हाथ उठाकर ताली बजाते हुए नजर आए।

Share This Article