कोरबा 01 मई 2025। पवन कुमार राठिया,सचिव ग्राम पंचायत सोलवां, जनपद पंचायत कोरबा के द्वारा ग्राम पंचायत सोलवां के आश्रित ग्राम छुईढोढ़ा की महिलाओं के द्वारा महतारी वंदन योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों को ऑनलाईन एंट्री नहीं कराये जाने के कारण लगभग 40 पात्र हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री राठिया सचिव ग्राम पंचायत सोलवां का कार्य अत्यंत निराशाजनक है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग के द्वारा पवन कुमार राठिया सचिव ग्राम पंचायत सोलवां, जनपद पंचायत कोरबा को महतारी वंदन योजना के कार्य में लापरवाही बरतने एवं सचिव पदीय कर्तव्यों में उदासीनता के फलस्वरूप भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने हेतु चेतावनी पत्र जारी किया गया है।