Vedant Samachar

इंतज़ार हुआ खत्म! आमिर खान स्टारर ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर 8 मई को होगा रिलीज़

Vedant samachar
3 Min Read

मुंबई। आमिर ख़ान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के एलान के बाद से ही लोगों में ज़बरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। काफी लंबे इंतज़ार के बाद, मेकर्स ने आखिरकार फिल्म का पहला ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ कर दिया है, जो एक और दिल खुश कर देने वाली, ताज़ा और जादुई कहानी की झलक दिखाता है। पोस्टर ने जहां लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है, वहीं अब मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज़ डेट भी अनाउंस कर दी है। ट्रेलर 8 मई 2025 को रिलीज़ होने वाला है।

2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। पहले पोस्टर में जहां आमिर खान के साथ 10 नए एक्टर्स की झलक दिखाई गई, वहीं अब लोग इस फिल्म की झलकियां देखने के लिए और भी बेसब्र हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के मेकर्स अब 8 मई 2025 को ट्रेलर रिलीज़ करने जा रहे हैं। जहां पोस्टर ने सिर्फ एक हल्की सी झलक दिखाई थी, वहीं ट्रेलर से उम्मीद है कि ये हमें खुशी और मनोरंजन से भरी एक खूबसूरत दुनिया में और गहराई तक ले जाएगा।

इसके अलावा, सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है, जो पहले शुभ मंगल सावधान जैसी सामाजिक रुकावटों को तोड़ने वाली हिट फिल्म भी बना चुके हैं। उन्होंने ऑन ए क्वेस्ट नाम की फिल्म भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट की थी, जो स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती की बायोपिक है, वही गुरु जिन्होंने चिन्मय मिशन की नींव रखने की प्रेरणा दी थी। प्रसन्ना हमेशा से ही सोचने पर मजबूर करने वाला और दिल को छू लेने वाला सिनेमा बनाते आए हैं।

आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूज़िक दिया है शंकर-एहसान-लॉय ने। इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े हैं। आर. एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Share This Article