Vedant Samachar

ई-रिक्शा और ऑटो के कारण होने वाली यातायात समस्याओं पर वर्चुअल बैठक

Lalima Shukla
2 Min Read


रायपुर, 6 मार्च 2025। परिवहन सचिव सह आयुक्त एस.प्रकाश की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में ई-रिक्शा और ऑटो के कारण उत्पन्न यातायात समस्याओं और उनके समाधान पर वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर भी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया कि जिलेवार परिवहन कार्यालय में पंजीकृत ई-रिक्शा (गुड्स एवं पैसेंजर) की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, जो क्रमशः रायपुर 13374, बिलासपुर 4493, दुर्ग 4038, अंबिकापुर 1311, जगदलपुर 41 है। इसी प्रकार पंजीकृत ऑटो (गुड्स एवं पेसेंजर) की संख्या क्रमशः रायपुर 20306, बिलासपुर 14867, दुर्ग 9602, अम्बिकापुर 4429, जगदलपुर 3431 है।

बैठक में रायपुर जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा और ऑटो के सुगम व्यवस्थित परिचालन हेतु निर्मित जोनवार योजना पर भी चर्चा की गई। रायपुर जिला प्रशासन ने रायपुर शहर को मुख्य रूप से 05 जोनों में विभक्त कर योजना बनाई है।

इसके अलावा, बैठक में ई-रिक्शा हेतु केंद्र और राज्यों में प्रचलित अधिनियम और नियमों पर भी चर्चा की गई। राज्य शासन और जिला प्रशासन को प्राप्त शक्तियों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित जिलों के अधिकारियों से उनके जिलों में ई-रिक्शा और ऑटो के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में जानकारी ली गई। समस्या के समाधान के लिए सुझाव मांगे गए।

Share This Article