विराट कोहली को मिलेगा 17 साल की मेहनत का फल, फाइनल में छूएंगे 550 का ऐतिहासिक आंकड़ा

नई दिल्ली ,09मार्च 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है. वह एक खास लिस्ट में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं, जिसमें भारत की तरफ से अभी तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच आज यानी 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए काफी खास रहने वाला है. दरअसल, इस मुकाबले में कदम रखते ही विराट कोहली के करियर में एक और मील का पत्थर जुड़ जाएगा. विराट कोहली एक ऐसा कारनामा करने की दहलीज पर खड़े हैं जो इससे पहले सिर्फ महान सचिन तेंदुलकर ही कर सके थे.

ऐतिहासिक कारनामे के करीब विराट कोहली

विराट ने इस खेल में न केवल कई रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. विराट कोहली ने 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, और तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बने हुए हैं. बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाने वाला ये मैं उनके करियर का 550वां इंटरनेशनल मैच होगा. वह इतने मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. इससे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही 550 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल सके हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

वहीं, विराट कोहली दुनिया के सिर्फ छठे खिलाड़ी होंगे जो 550 इंटरनेशनल मैचों का आंकड़ा छूएंगे. सचिन के साथ-साथ महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और रिकी पॉन्टिंग ही इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा कर सके हैं. विराट कोहली की नजर इस मुकाबले में जीत दर्ज करने पर रहगी और इस मौके को और खास बनाने पर रहेगी.

कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं विराट

विराट कोहली इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. विराट इस मैच में 46 रन बनाते ही चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. ये रिकॉर्ड फिलहाल क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 791 रन बनाए हैं. इसके अलावा मुकाबले में 55 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल 14234 रन के साथ कुमार संगाकारा इस नंबर पर हैं. दूसरी ओर विराट इस बार गोल्डन बैट की रेस में भी हैं. इसके लिए उन्हें फाइनल में एक बड़ी पारी खेलनी होगी, ताकी बाकी बल्लेबाजों से आगे निकला जा सके.