नई दिल्ली,10मई 2025 : टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली रिटायरमेंट ले सकते हैं, इस खबर ने क्रिकेट जगत को हिलाकर रखा दिया है. हालांकि अभी तक विराट कोहली ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रोहित शर्मा के बात विराट कोहली भी टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. इससे क्रिकेट फैंस के अलावा BCCI को भी झटका लगा है. हर कोई उनको मनाने की कोशिश में लगा हुआ है. ऐसा ही कुछ सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ था, जब उन्होंने 2007 में संन्यास लेने का फैसला किया था. तब एक फोन कॉल ने सचिन को अपने फैसले को बदलने पर मजबूर कर दिया था. क्या कुछ ऐसा ही विराट कोहली के साथ भी हो सकता है?
सचिन को किसने किया था फोन?
2007 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की बुरी तरह से हार के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बहुत दुखी थे. वह क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना चुके थे. सचिन ने अपनी ऑटोबायग्राफी प्लेइंग इट माय वे में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने अपनी ऑटोबायग्राफी में लिखा है, “वर्ल्ड कप में हार के बाद मैं बहुत दुखी और क्रिकेट से संन्यास लेने वाला था, लेकिन एक इंसान ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया था”. मास्टर ब्लास्टर को उस समय रिटायरमेंट से रोकने वाला वह इंसान और कोई नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवयन रिचर्ड्स थे.
सचिन ने अपनी ऑटोबायग्राफी में लिखा है, “विवियन रिचर्ड्स ने वेस्टइंडीज से मुझे फोन किया और हमने करीब 45 मिनट तक बात की. उन्होंने कहा कि मुझमें बहुत क्रिकेट बाकी है. इसलिए मुझे क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए”. इसके बाद सचिन ने अपना फैसला बदल दिया और 2008 की शुरुआत में सिडनी में शतक लगाकर विवियन रिचर्ड्स को धन्यवाद दिया. सचिन विवियन रिचर्ड्स को अपना आदर्श मानते हैं. इसके बाद टीम इंडिया ने 2011 का वर्ल्ड कप जीत लिया, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन किया था. महान बल्लेबाज सचिन ने रिटारमेंट के फैसले को बदलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 शतक लगाए और 8832 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने शतकों का शतक भी पूरा किया. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कुछ ऐसा विराट कोहली के साथ भी हो सकता है?
कोहली को कौन रोक सकता है?
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की खबर अगर सच होती है तो ऐसा कौन है जो विराट कोहली को समझा सकता है. यहां यह बताना जरूरी है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानते हैं. ऐसे में अगर सचिन तेंदुलकर विराट कोहली को समझाते हैं तो क्या विराट कोहली अपना फैसला बदल सकते हैं. ऐसा हो सकता है, लेकिन यह आने वाला समय ही बताएगा.