आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियोज तो लोगों को हैरान करते हैं और कुछ इंस्पायर करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग एक मेकअप आर्टिस्ट से इंस्पायर हो रहे हैं।
सोनाली ने रिहाना का लुक किया कॉपी
सोनाली नाम की सोशल मीडिया इफ्लुएंसर का एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो मेकअप करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वो अनंत अंबानी और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन में आईं रिहाना का मेकअप लुक कॉपी किया है।
मेकअप का एक-एक स्टेप दिखाया
इस वीडियो में सोनाली बेहद कॉन्फिडेंटली मेकअप लुक को रीक्रिएट कर रही हैं। वो वीडियो में दिखाती हैं कि वो किन-किन चीजों का इस्तेमाल करने वाली हैं। इसके बाद वो अपनी आंख में लेंस लगाती हैं और अपनी आईब्रो को सेट करती हैं। इसके बाद वो अपने स्किन टोन का कलर करेक्शन करती हैं। उसके बाद वो अपना आई मेकअप करती हैं। जैसे-जैसे सोनाली अपना मेकअप खत्म करती हैं, उनका लुक धीरे-धीरे रिहाना जैसा लगने लग जाता है।
कभी मंदिर के बाहर लगाती थीं मेहंदी का स्टाल
सोनाली कोई नामी सेलिब्रिटी तो नहीं हैं लेकिन वो पेशे से मेहंदी आर्टिस्ट हैं। सोनाली ने मेहंदी लगाने के शौक को ही अपना बिजनेस बना लिया है। मगर सोनाली अब सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं और मेहंदी के साथ-साथ मेकअप भी करने लगी हैं। कभी सोनाली के पास पैसों की कमी हुआ करती थी, जिसकी वजह से वो कोल्हापुर के एक मंदिर के आगे अपना स्टॉल लगाती थीं। लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में आने के बाद उनकी किस्मत चमक उठी है और वो सोशल मीडिया पर अपने काम की फोटोज शेयर करती हैं।