कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित 20 नामजद लोगों के खिलाफ जिला कल्याण पदाधिकारी, दरभंगा आलोक कुमार के आवेदन पर लहेरियासराय थाने प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इन लोगों के खिलाफ पुलिस ने BNS की धारा-163/144 के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने लिखा है कि आंबेडकर छात्रावास में कार्यक्रम के लिए कोई विधिवत अनुमति के बिना आयोजन किया गया था। थाने में दर्ज प्राथमिकी में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, जमाल हसन, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, विधायक शकील अजमद खान, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित 20 कांग्रेस नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि दर्जनों अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बता दें कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर स्थित आंबेडकर छात्रावास में कांग्रेस द्वारा आयोजित शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति के किया गया था। जिला प्रशासन ने आंबेडकर छात्रावास में होने वाले कार्यक्रम को रद्द करते हुए टाउन हॉल में आयोजन करने की अनुमति दी थी। हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दरभंगा पहुंचने के बाद काफी हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच राहुल गांधी पैदल यात्रा करते हुए आंबेडकर छात्रावास परिसर में शिक्षा संवाद कार्यक्रम को संबोधित किए।
इस संबंध में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार एवं सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति के आयोजित कार्यक्रम भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 का उल्लंघन है।