Vedant Samachar

महापौर के बजट में गरीबों की झलक – विनोद सिन्हा

Lalima Shukla
1 Min Read

कोरबा, 27 मार्च (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने कोरबा नगर निगम के 2023-24 2024-25 बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 10 वर्ष बाद भाजपा के भारी जन समर्थन से महापौर बनी श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपनी पहली बजट में कोरबा नगर के सर्वांगीण विकास के साथ सौंदर्य करण व गरीबों को हर क्षेत्र में सहायता प्रदान करने तथा गरीबों के रोजगार के लिए शहर में व्यवस्थित ढंग से ठेले के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान करने तथा प्रधानमंत्री आवास सभी को प्रदान करने का बजट बिना किसी कर का प्रस्तुत किया है जो सराहनीय है।

Share This Article