Vedant Samachar

अफवाह का शिकार हुए ग्रामीण: असीरगढ़ के किले के पास सोने के सिक्के की खोज में उमड़ी भीड़

Lalima Shukla
2 Min Read

MP NEWS: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में असीरगढ़ के किले के पास खजाने की खोज में बुधवार की रात लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग हाथों में कुदाली, फावड़े लेकर किले के पास में खुदाई करने पहुंच गए। रातभर सोने के सिक्के की तलाश में छन्नी से मिट्टी छानी और पूरे खेत में गड्ढे ही गड्ढे कर दिए।

सोने के सिक्कों की खोज उस खबर के बाद शुरू हुई जिसमें कहा जा रहा था कि असीरगढ़ के किले के पास खेत में सोने के सिक्के मिले हैं। हालांकि रातभर मिट्टी छानने के बाद भी सुबह तक किसी एक को भी कोई सफलता नहीं मिली और सोने के सिक्के मिलने की खबर अफवाह साबित हुई।

फिल्म छावा का दिखा असर

वैसे तो पहले भी असीरगढ़ के किले के पास सोने के सिक्के मिलने की अफवाहें उड़ीं और लोग भी सिक्कों की तलाश में जुटे लेकिन इस बार लोगों की भीड़ पहले से काफी ज्यादा थी। बताया जा रहा है कि इसकी वजह बॉलीवुड की फिल्म छावा में बुरहानपुर को सोने की खदान बताना है।

किले के पास रात में खुदाई के वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Share This Article