Vedant Samachar

दंतेवाड़ा जेल से फरार आरोपी बना फर्जी पुलिस:बस्तर में 2 बाइक की चोरी की, पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

Vedant Samachar
3 Min Read

छत्तीसगढ़,08 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक आरोपी ने फर्जी पुलिस बनकर 2 बाइक चुराए। ये आरोपी दंतेवाड़ा जेल से कुछ महीने पहले ही फरार हुआ था जो अब फर्जी पुलिस बनकर चोरी की वारदात कर रहा है। पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पकड़ा और उसे खूब पीटा।

मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की गई। अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम राजू नाग (26) है। ये जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के आरापुर धाकड़पारा का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ये किसी मामले में दंतेवाड़ा जेल में बंद था। वहां से पुलिस को चकमा देकर कुछ महीने पहले ही फरार हो गया था।

जिसके बाद 2 दिन पहले इसे ग्रामीणों ने बकावंड इलाके में पकड़ा। ये पुलिस की वर्दी पहनकर दशापाल मुड़ापारा के रहने वाले एक युवक श्रीपति बघेल से कहा कि मैं पुलिस वाला हूं।

बाइक लेकर गया, लौटाया नही

आरोपी राजू ने श्रीपति बघेल की बाइक ली और फरार हो गया। इसी तरह तुंगापाल का रहने वाला लखीधर अपने खेत गया हुआ था। उसने वहां बाइक खड़े की और खेती-किसानी के काम में जुट गया था।

जिसके बाद राजू वहां भी पहुंचा और उसने युवक की बाइक चुरा ली। एकाएक दो चोरी की वारदात होने से गांव में ग्रामीण काफी अलर्ट हो गए थे।

ग्रामीणों ने की पीटा

जिसके बाद ये युवक फिर से उसी गांव में गया। जहां ग्रामीणों ने इसे घेरकर पकड़ लिया और इसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। वहीं पुलिस ने इसकी हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि ये दंतेवाड़ा की जेल से फरार है। पुलिस पहले से ही इसकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने भेजा जेल

वहीं ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने इसपर चोरी की FIR दर्ज की और इसे जेल भेज दिया। बकावंड थाना प्रभारी डोमेंद्र सिन्हा के मुताबिक इसके पास से चोरी की 2 बाइक भी बरामद की गई है।

Share This Article