राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, आज (रविवार को) महाराष्ट्र के शिरडी स्थित प्रसिद्ध श्री साईं बाबा मंदिर पहुंचे. भागवत ने मंदिर में साईं बाबा के दर्शन किए और श्रद्धापूर्वक पूजा की. मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत किया और विशेष पूजा की व्यवस्था की. मोहन भागवत की शिरडी यात्रा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. उनकी यह यात्रा धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पूजा के बाद उन्होंने कुछ देर मंदिर परिसर में समय बिताया.