- बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के एक गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। करेंट की चपेट में आने से दो मासूम सगे भाई बहन की मौत हो गई और एक बच्चा घायल है। मासूमों की मौत से जहां मातम पसर गया वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से बच्चों की मौत हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी जा रही है। समाचार के लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था।
दरअसल घटना जबलपुर जिले के पाटन थाना अंतर्गत सुरैया गांव की है, जहां खेत में पड़े करेंट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आने से 12 साल की चांदनी और 10 साल के प्रशांत की मौत हो गई है। बताया जाता है कि तीन बच्चे खेत की रखवाली के लिए गए थे। तभी तीनों चपेट में आ गए जिससे दो मासूम भाई बहन की मौत हो गई और हादसे में एक बच्चा दिलीप घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने गुस्साए परिजनों ने पाटन शहपुरा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप है दो दिन से बिजली तार गिरे थे जिसकी सूचना बिजली कंपनी को दे दी गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाइश दी जा रही है।