भोपाल I मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी संस्कृति हमें त्योहारों के जरिए आनंदोत्सव मनाने का अवसर प्रदान करती है. फाग उत्सव जीवन के आनंद का राग है. इसी भावना के साथ गुरुवार को विधानसभा सचिवालय एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विधानसभा के मानसरोवर सभागार में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं होली गीत गाए और फूलों की होली खेलकर सभी को शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र कुमार शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना सहित अन्य मंत्रीगण, विधायकगण, पत्रकारगण, विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
फाग उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी पर पुष्प वर्षा कर प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया. इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें एक प्रतिष्ठित बैंड ने होली के सुमधुर गीत प्रस्तुत किए. संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने “गोविंदा आला रे”, “राधे-राधे जब वो चले आएंगे बिहारी” जैसे गीत गाए, जिससे माहौल भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो गया. मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रीगण भी संगीत की धुन पर झूमने से खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने भी पारंपरिक होली गीतों की प्रस्तुति दी.
फूलों की होली और रंगों का उत्साह
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने एक-दूसरे पर पुष्प-वर्षा कर होली की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया. बैंड द्वारा “आज बिरज में होली रे रसिया”, “होली खेले रघुवीरा”, “खेल मसाने में होली दिगम्बर” सहित बृज की होली, महाकाल की होली और रामलला की होली जैसे भव्य गीत प्रस्तुत किए गए. उपस्थित सभी लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और उत्साहपूर्वक फाग महोत्सव का हिस्सा बने.
भोपाल में इस भव्य आयोजन ने यह साबित किया कि त्योहार न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, बल्कि वे समाज में प्रेम, भाईचारे और उल्लास का संदेश भी देते हैं.