Vedant Samachar

वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने देशवासियों को नवरात्रि, चेटीचंड और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं

Lalima Shukla
1 Min Read
Oplus_131072

नई दिल्ली, 31 मार्च 2025। वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से देशवासियों को नवरात्रि, चेटीचंड और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ईद मुबारक की भी शुभकामनाएं दीं।

अनिल अग्रवाल ने अपने पोस्ट में कहा, “ऐसा देश नहीं दूजा! कल नवरात्रि स्थापना, चेटीचंड और गुड़ी पड़वा का दिन था। विक्रम संवत् 2082 की शुरुआत पर देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ!”

उन्होंने आगे कहा, “आज सभी को ईद मुबारक। ये एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सिर्फ अपनों को ही नहीं, ग़ैरों को भी गले लगाने की रस्म है। अमन और भाईचारे के इस शुभ अवसर पर शीर खुरमा का खूब सेवन करें और खुशियां बांटें।”

अनिल अग्रवाल ने कहा, “पर्व-त्यौहार हमारे अंदर नई ख़ुशी के रंग भरते ही रहते हैं, दुःख भुला देते हैं और अच्छाई की तरफ ले जाते हैं। हम नए बने रहते हैं। हम कह सकते हैं कि ये हैप्पीनेस हमारी अटूट आस्था का इनाम है।”

उन्होंने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “आपके सभी काम पूरे हों, आप रुकें नहीं, थकें नहीं। बस, आस्था और आनंद के साथ बढ़ते रहें। आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।”

Share This Article